महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के बीएससी मेडिकल से जीएवी डिग्री कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा एकता ने कॉलेज ही नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी में जीव विज्ञान में 94 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया है। एकता पुत्री होशियार सिंह झज्जर के पटासनी गांव की रहने वाली है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों और संस्था के चेयरमैन प्रदीप कौशिक को दिया। संस्था के चेयरमैन प्रदीप कौशिक ने बताया कि जीएवी डिग्री कॉलेज से ही वर्ष 2018 में भी चेतन गुलिया ने हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। निर्देशिका मनीषा कौशिक और जीएवी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य जगतपाल सिंह चौहान ने छात्रा को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर एकता के दादाजी, पिताजी होशियार सिंह, रिवेश गर्ग, कुलदीप फोगाट कृष्ण कुमार, सुखबीर सिंह, मोनिका, निर्मल गोयल डॉ. रमेश कुमार, देवेंद्र कुमार, कमलेश, रेणु, दिव्या लक्ष्मी ठाकुर व सचिन कुमार उपस्थित थे।