झज्जर | माछरौली गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मादक पदार्थों की रोकथाम और इनके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला की गई। एससीईआरटी गुरुग्राम और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कार्यशाला में संयोजक एवं संसाधन व्यक्ति जितेंद्र देशवाल व मास्टर ट्रेनर डॉ. संजय कौशिक ने बताया कि स्कूल के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से नशे के प्रकार, लक्षण, भ्रांतियां, दुष्परिणाम शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, नैतिक) व कानूनी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। छात्रों में मादक पदार्थों से पड़ने वाले दुष्परिणामों के प्रभाव को अंदर जीवन कौशल विकसित कर निपटने का तरीका भी बताया। इस अवसर पर जिला उप शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना, सक्षम नोडल अधिकारी सुदर्शन पूनिया व विद्यालय प्राचार्य सुनील दत्त ने बच्चों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।