- Hindi News
- National
- Jind News Haryana News Harish Ramkali Became The Chief Of The Bajrang Dal Haryana Provincial Student
हरीश रामकली बने बजरंग दल के हरियाणा प्रांतीय विद्यार्थी प्रमुख
हरीश रामकली को विश्व हिंदू परिषद हरियाणा प्रांत का विद्यार्थी प्रमुख नियुक्त किया गया है। रविवार को मुरथल में हुई बैठक में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश ने जिम्मेदारी सौंपी। इसके अलावा एडवोकेट नरेंद्र शर्मा को बजरंग दल के रोहतक विभाग का सह संयोजक का दायित्व दिया गया। अहिरका गांव से राकेश अहिरका को बजरंग दल का जिला गाेरक्षा एवं संवर्धन प्रमुख बनाया गया। हरीश रामकली ने अपनी नियुक्ति पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर, प्रांत मंत्री ऋषिपाल व जींद से हरियाणा प्रांत सह प्रचार प्रमुख सुशील शास्त्री का आभार जताया।