• Hindi News
  • National
  • शहीद की प्रतिमा तोड़ने के आरोपी को मिली जमानत

शहीद की प्रतिमा तोड़ने के आरोपी को मिली जमानत

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कनीना | गांव धनौंदा में शहीद महेश पाल की प्रतिमा तोड़ने के मामले में आरोपी अजय उर्फ चीकू को मंगलवार को कनीना न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जमानत मिल गई। बता दें कि गांव धनौंदा में कुछ शरारती तत्वों ने शहीदी दिवस की रात को गांव की बणी में स्थित शहीद महेश पाल की प्रतिमा का सिर धड़ से अलग कर उसे खंडित कर दिया था। इसके बाद से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया था। पुलिस, साइबर क्राइम व सीआईए टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद सोमवार दोपहर को कनीना से आरोपी अजय उर्फ चीकू को गिरफ्तार किया था। अजय ने बताया कि उसके परिवार का सरपंच के साथ झगड़ा हो गया था। सरपंच को बदनाम करने के लिए उसने रात करीब 10 बजे शहीद महेश पाल की प्रतिमा को खंडित कर दिया था। आरोपी ने कबूला कि उसने ही इससे पहले भी गांव के ही कुछ लड़कों के साथ मिलकर शहीद स्मारक के साथ लगाए गए शिलान्यास पत्थर को तोड़ा था। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार उसे न्यायालय में पेश किया गया।

खबरें और भी हैं...