राजधानी हरियाणा | जिन नगर निकायों में 13 मई काे चुनाव हाेने हैं, उनमें उस दिन सरकारी महकमाें में अवकाश रहेगा। चुनाव जुलाना, लोहारू, सिवानी, बवानीखेड़ा, कनीना, अटेली मंडी, तावडू, हैलीमंडी, पटौदी, फरूखनगर, इंद्री, नीलोखेड़ी, नारनौंद, बेरी, कलायत, कलानौर, खरखौदा एवं हथीन में आम चुनाव हाेंगे, जबकि नगर निगम थानेसर (कुरुक्षेत्र) के वार्ड-20 और नपा असंध (करनाल) के बार्ड-4 में उप चुनाव हाेने हैं। इन क्षेत्रों में सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों, बोर्डों एवं निगमों में अवकाश रहेगा।