खरखौदा | मंगलवार की रात्रि को सैर कर रहे अमित पर गांव के ही एक युवक ने अपने दादा की लाइसेंसी डोगा बंदूक से हमला कर दो गोली अमित की छाती में मार दी थी।
थाना प्रभारी वजीर सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे थाना खुर्द निवासी 20 वर्षीय अमित को उस दौरान गोली मारी गई थी, जब वह घर के पास सड़क पर टहल रहा था। घायल अमित ने बयान में गांव के अजय पर आरोप लगाया। आरोपी ने उसे दो गोलियां मारी। थाना प्रभारी वजीर सिंह का कहना है कि खरखौदा थाने सहित एसआईटी, खरखौदा की भी टीम आरोपी की धरपकड़ के लिये छापामारी शुरू कर दी है।