खरखौदा | गुरुवार को खरखौदा सरकारी विश्राम ग्रह में आब्जर्वर एचसीएच विरेंद्र सिंह लाठर व रिटर्निंग अधिकारी कुशल कटारियों की उपस्थित में मास्टर ट्रेनरों ने संबंधित वार्डों के प्रत्याशियों को बुलाकर उनके वार्ड से संबंधित सभी प्रत्याशियों से मशीनों को चेक करवाया। जिसके बाद प्रत्याशियों उनका एक एक वोट डालकर उनका रिकाॅर्ड कैसे देखा जाता है ये भी जांच कराके मशीन को ओके पोजीशन में सील किया। मास्टर ट्रेनर इंचार्ज संजय श्योराण ने बताया कि मास्टर ट्रेनर राजेश राणा, धर्मप्रकाश व मुकेश ने बारी बारी से सभी 13 मशीनों को जांच किया। उनके प्रत्याशियों के सामने बुलाकर मशीनों को सील किया है। संजय श्योराण ने बताया कि कुल 17 मशीनें मंगवाई गई है जो 13 वार्डों में बूथ पर एक-एक मशीन रखवाई जाएगी।