खरखौदा | हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में पिपली गांव के सरपंच रामनिवास को जिला उपायुक्त द्वारा सस्पेंड करने के बाद गांव में नई कार्यकारी सरपंच चुन ली गई है।
पहले चुनाव में गांव में दो पक्ष आमने-सामने थे और बिमला व गीता में सरपंच बनने के लिए काटे की टक्कर चल रही थी। वहीं, दोनों पक्षों के पास जब 6-6 पंच हो गए तो ब्लाॅक समिति चेयरमैन राजबीर दहिया व वाइस चेयरमैन रोहताश दहिया ने भाईचारा बनाए रखने के लिए मुहिम चलाई और दोनों प्रत्याशियों व सभी पंचों को भाईचारा विधि से चुनाव लड़ने के कहा। इसके बाद दोनों पक्षों में सहमति हो गई और गीता के पक्ष में सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हो गया।
गीता को सर्वसम्मति से सरपंच बनाए जाने पर ब्लाॅक समिति के हेड से चेयरमैन राजबीर दहिया ने भाईचारा कायम रखने में सहयोग देने वाले पिपली गांव के ग्रामीणों, पंचों के मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए गांव के विकास के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। खरखौदा खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में एसडीएम विजय सिंह की अध्यक्षता में गांव पीपली के सरपंच पद के लिए चुनाव हुआ। इसमें दो उम्मीदवार आमने सामने थे। जिसमें बिमला प|ी मनोज कुमार व गीता प|ी रविंद्र ने सरपंच पद के लिए नाम दिया था। लेकिन बाद में गांव के सभी पंचों व सदस्यों में सर्वसम्मति होने पर गीता प|ी रविंद्र को सरपंच बनाया गया।
इस अवसर पर पंचायत अधिकारी रवींद्र सिंह, ग्राम सचिव प्रदीप कुमार, ब्लाक समिति उपप्रधान रोहताश दहिया आदि मौजूद रहे।
खरखौदा. पिपली सरपंच सस्पेंड होने के बाद सर्वसम्मति से कार्यकारी सरपंच चुनी गीता, साथ में चेयरमैन राजबीर दहिया व ग्रामीण। फोटो | भास्कर