कुरुक्षेत्र| बाबैन के गांव संगौर वासी एक व्यक्ति को शातिर ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर उसके एटीएम व ओटीपी कोड की जानकारी लेकर उसके खाते से 57 हजार रुपए निकाल लिए। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। संगौर वासी भीम सिंह ने बताया 12 जून को दोपहर एक बजे के करीब उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का मैनेजर बताया। साथ ही बातों में उलझाकर खाते की डिटेल व एटीएम पासवर्ड ले लिया। साथ ही मेरे मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी कोड भी उक्त व्यक्ति ने झांसे में लेकर ले लिया। कुछ देर बाद खाते से 57 हजार रुपए निकलने का मैसेज देखा, तुरंत बैंक में पहुंच संपर्क किया। तो ठगी का पता चला। उक्त नंबर पर संपर्क का प्रयास किया,तो संपर्क ही नहीं हुआ। जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा जो मोबाइल नंबर दिया गया है। उसे साइबर सेल को सौंपा है।