- Latest News
- India Result
- UP Board Result 2018 10th
- मलेरिया डे
- IPL Highlights
- IPL Point Table
- IPL 2018
- IPL Live Score
कॉमनवेल्थ गोल्ड विजेता अनीश ने दी हिंदी की परीक्षा, बोले- बहन ने कराई थी तैयारी
अनीश की बहन मुस्कान अब तक कुल 18 मेडल जीत चुकी है, इसमें दो अंतरराष्ट्रीय मेडल शामिल हैं।
Bhaskar News | Last Modified - Apr 17, 2018, 06:00 AM IST
- +4और स्लाइड देखेंपरीक्षा देता गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी अनीश। इनसेट में उनकी बहन मुस्कान।
करनाल. कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल लेकर आए करनाल के अनीश ने सोमवार को अनीश रेलवे रोड एसडी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा दी। बोले- बहन ने तैयारी करवाई थी, अच्छे नंबर आएंगे। 17 व 18 अप्रैल को परीक्षा है। दोनों सेंट परीक्षा के बाद अनीश 21 अप्रैल से 1 मई तक कोरिया वर्ल्ड कप में खेलने के लिए चला जाएगा। मौजूदा समय में अनीश सेंट थेरेसा कॉनवेंट स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। उनकी बहन मुस्कान ने भी यहीं से 12वीं की परीक्षा दी है।
दोनों भाई-बहन खेल और पढ़ाई में अव्वल
मुस्कान के पिता जगपाल ने बताया कि मुस्कान अब तक कुल 18 मेडल जीत चुकी है, इसमें दो अंतरराष्ट्रीय मेडल शामिल हैं। इसके साथ ही सेंट थेरेसा कॉनवेंट स्कूल में कक्षा 12वीं मेडिकल में टॉपर रही है। मुस्कान ने जूनियर वर्ल्ड कप सिडनी के लिए हाल ही में दिल्ली में ट्रायल दिया है, जिसमें उनका सिलेक्शन हो गया है। वह भी दिल्ली में प्रेक्टिस कर रही है।पापा और बहन के साथ स्टेडियम पहुंचे अनीश
परीक्षा समाप्त होने के बाद अनीश कर्ण स्टेडियम पहुंचा। यहां से खेलों की शुरुआत की थी। अनीश ने आधा घंटा स्टेडियम में विभिन्न खेलों के कोच व जिला खेल अधिकारी से बातचीत की। इस मौके बहन मुस्कान व पापा जगपाल स्टेडियम में मौजूद रहे।
फौजी की कही बात सुन शुरू की थी शूटिंग
- 10 साल की उम्र में अनीश अपने परिवार के साथ पूना आर्मी कैंप में घूमने गया था। अनीश के निशाना लगाने की बारी आई तो एक फौजी ने कहा कि बंदूक चलाना बच्चों का खेल नहीं है। यही बात अनीस को चुभ गई। कैंप से बाहर आते ही जिद कर पूना की मार्केट से खिलौना पिस्तौल खरीदी। इसके बाद घर में दीवारों पर निशान लगाने लगा।साइप्रस में अंडर-12 वर्ल्ड कप से खाली हाथ लौटे थे अनीश
- 2012 में अनीश ने करनाल से पैंटाथालान स्पर्धा के लिए स्वीमिंग, फेसिंग , रनिंग और शूटिंग की अभ्यास शुरू की। लेकिन 2013 में अनीश साइप्रस में अंडर-12 वर्ल्ड कप चैंपियनशिप खेलने के लिए गया। यहां उसे कोई पदक नहीं मिल पाया। जिसके बाद अनीश ने 2015 में बीजिंग के जूनियर एशिया चैपिंयनशिप में खेलने के लिए गया तो वहां शूटिंग में अच्छे परिणाम आने लगे। जिसके बाद अनीश ने शूटिंग की अभ्यास करना शुरू कर दी।
पेपर नहीं था ज्यादा मुश्किल
अनीस ने बताया कि पेपर ज्यादा मुश्किल नहीं था। बहन मुस्कान ने अच्छे नोट तैयार किए थे। रात को 11 बजे तक हिंदी के पेपर की तैयारी कराई। अनीश ने बताया कि बहन मुस्कान शूटिंग के अलावा परीक्षा भी बहुत सहयोग किया। बहन के होते ही कोई दिक्कत नहीं आ सकती। अब 17 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान व 18 को गणित की परीक्षा होगी। परीक्षा के बाद अनीश 21 अप्रैल से 1 मई तक कोरिया वर्ल्ड कप में खेलने के लिए जाएंगे।
- +4और स्लाइड देखेंअनीश की बीन सेंट थेरेसा कॉनवेंट स्कूल में कक्षा 12वीं मेडिकल में टॉपर रही है।
- +4और स्लाइड देखेंगोल्ड जीतने पर खुश अनीश के दादा यशवंत व परिवार के अन्य सदस्य।
- +4और स्लाइड देखें2012 में अनीश ने करनाल से पैंटाथालान स्पर्धा के लिए स्वीमिंग, फेसिंग , रनिंग और शूटिंग की अभ्यास शुरू की।
- +4और स्लाइड देखेंमौजूदा समय में अनीश सेंट थेरेसा कॉनवेंट स्कूल में पढ़ाई कर रहा है।
दैनिक भास्कर पर Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए Haryana News in Hindi सबसे पहले दैनिक भास्कर पर | Hindi Samachar अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App, या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
More From Panipat
Recommended
Live Hindi News
सपना चौधरी के गाने पर दूल्हे ने किया ऐसा डांस, बस देखते रह गए लोग 4 mins यूएई का वर्क परमिट लेकर बैठे थे पाक विदेश मंत्री, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने संसद से अयोग्य किया 5 mins सपना चौधरी का नया वीडियो, मेरे रश्के कमर...पर अर्शी खान के साथ कर रही हैं डांस 26 mins आप मुझे खुश करो और मैं आपको खुश करता हूं, बॉलीवुड-राजनीति में ये लंबे समय से हो रहा है: कास्टिंग काउच पर शत्रुघ्न 33 mins अपने पापा के बेहद करीबी पर दांव आजमाना चाहते हैं राहुल गांधी? 36 mins विवादों ने और बढ़ाया फेसबुक का धंधा, पहली तिमाही में 63% का मुनाफा 36 mins सरकार ने जस्टिस जोसेफ को SC का जज बनाने की सिफारिश लौटाई, चीफ जस्टिस ने कहा- केंद्र इसका हकदार 53 mins 26 तारीख को आए सबसे ज्यादा भूकंप : ये है घर को भूकंप से सुरक्षित करने का तरीका 4 mins उत्तर प्रदेश: मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन-वैन की भिड़ंत में 13 बच्चों की मौत 13 mins मोदी का चीन दौरा: 30 साल पहले राजीव गांधी ने की थी खटास दूर करने की कोशिश, अब दोनों तरफ से पहल 21 mins Viral Video: भरी बस में हुई छेड़छाड़ तो लड़की ने उतारी चप्पल और कर दी धुनाई 31 mins आतंकी मसूद का करीबी कमांडर मुठभेड़ में मारा गया, डीजीपी ने ट्वीट कर जारी की फोटो 49 mins IPL 2018 SRH vs KXIP live score: गेल और राहुल के तूफान को रोकने की कोशिश करेगी सनराइजर्स हैदराबाद 52 mins सपना चौधरी और अर्शी खान खान के बीच दोस्ती हुई, बिग बॉस के घर हुआ था दोनों में झगड़ा 26 mins गूगल पर डालिए 'भारत के पहले पीएम' तो जवाब मिलेगा कुछ ऐसा 36 mins बाप-बेटे ने स्ट्रीट डॉग के मुंह में डाला सरिया, फिर पीट-पीटकर मार डाला, 10 साल के बच्चे की वजह से हुए गिरफ्तार 36 mins गर्म पानी में मिला दें चुटकी भर दालचीनी, पीने से ये 7 बीमारियां हो जाएंगी दूर 19 mins आर्ट ऑफ लिविंग के लाइव सत्र 4-6 मई, भानुमति नारसिम्हन कराएंगी मेडिटेशन 7 mins 26 अप्रैल की शाम यहां लगाएं 1 दीपक, हो सकता है किसी का भी भाग्योदय 8 mins सिर्फ 1399 रु. में करें हवाई सफर, इन 17 शहरों के लिए आया ऑफर 2 mins 5 रुपए में घर पर ऐसे बनाएं हर्बल हैंडवॉश, 1 महीने तक करेगा काम 50 mins भाई की शादी में यूं आंख मारती दिखीं सपना चौधरी, अर्शी-महजबी भी हुई शामिल 2 mins नहीं रहीं दिव्या भारती की मां, आखिरी वक्त में बॉडी से लीक होने लगा था पानी 12 mins वायरल हुआ सलमान की भांजी का वीडियो, लंदन में आहिल के साथ कर रही मस्ती 20 mins सोशल यूजर्स बोले- मुस्लिम से शादी की है, अब तो सरनेम बदल लो, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब 33 mins 'महाभारत' में द्रौपदी बनेगी ये एक्ट्रेस! आमिर के साथ पहली बार स्क्रीन करेगी शेयर 38 mins चीनी मीडिया में छाए विदेश सचिव विजय गोखले, मोदी-जिनपिंग मुलाकात में निभाई अहम भूमिका 11 mins यस बैंक का मुनाफा 29 फीसदी बढ़कर 1179 करोड़ हुआ, प्रोविजनिंग बढ़ी 15 mins ग्लोबल संकेतों से चढ़ा मार्केट, सेंसेक्स 212 अंक मजबूत, निफ्टी 10600 से ऊपर 21 mins मुकेश अंबानी का ये स्कूल तैयार करता है ‘कमांडो’, फार्म भरने की लास्ट डेट है 28 अप्रैल 24 mins