- Latest News
- UP Board Result 2018 10th
- Unnao Case
- Kathua Case
- IPL Highlights
- IPL Point Table
- IPL 2018
- IPL Live Score
विनेश, बजरंग और साक्षी समेत हरियाणा के 5 खिलाड़ियों के लिए बदलेगी खेल नीति, प्राइस मनी के लिए फैसला
सीएम ने प्रदेश में छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना शुरू करने की बात कही।
Bhaskar News | Last Modified - Apr 17, 2018, 03:00 AM IST
- +2और स्लाइड देखेंमनु भाकर को डेढ़ करोड़ रुपए का चेक सौंपते सीएम मनोहर लाल।
पानीपत. कुश्ती में गोल्ड मेडल विजेता विनेश फौगाट, बजरंग पूनिया, सुमित मलिक, कुश्ती में ही कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक व बॉक्सिंग में कांस्य विजेता मनोज को पुरस्कार राशि देने व एसीएस या एचपीएस अफसर बनाने के लिए खेल नीति बदली जाएगी। दरअसल, ये खिलाड़ी हैं तो हरियाणा के, पर कॉमनवेल्थ गेम्स में रेलवे की तरफ से खेले। अभी राज्य की खेल नीति में प्रावधान है कि जो खिलाड़ी मूल रूप से हरियाणा के हैं व प्रदेश के लिए ही खेलते हैं, मेडल जीतने पर वही नकद पुरस्कार के पात्र होंगे। पॉलिसी में बदलाव का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसके तहत हरियाणा मूल के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाना चाहिए। सीएम ने सोमवार को पानीपत में कहा कि पुरस्कार राशि सभी पदक विजेताओं को मिलेगी।
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली मनु भाकर को सम्मानित किया
सीएम ने सोमवार को काॅमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल लेकर लौटीं झज्जर के गोरिया की शूटर मनु भाकर को खेल नीति के तहत डेढ़ करोड़ रुपए का चेक सौंपा। सीएम ने कहा कि यह कागज का टुकड़ा नहीं है, समारोह स्थल से बाहर निकलते ही खाते में रुपए मिलेंगे। मनु ने समारोह स्थल से निकलकर खाता चेक किया तो पैसे आ चुके थे।
हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा को बनेगी दुर्गा शक्ति वाहिनी फोर्स
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने झज्जर में छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए दो अहम घोषणाएं की हैं। किसी भी गांव की पांच छात्राओं तक को भी परिवहन सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति वाहिनी विशेष फोर्स का गठन किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल यहां कॉमनवेल्थ में देश को सबसे कम उम्र की गोल्ड दिलाने वाली झज्जर की मनु भाकर को सम्मानित करने पहुंचे थे। सीएम ने मनु को पगड़ी पहनाकर डेढ़ करोड़ रुपए का चेक सौंपा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और उन्हें स्कूल व काॅलेज में परिवहन की असुविधा पर पढ़ाई आगे जारी नहीं रख पाने के हालात को देखते हुए छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना शुरू करने की बात कही।
नारनौल के खोरियावास में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने सोमवार को नारनौल के खोरियावास गांव में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। यह मेडिकल कॉलेज 100 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक के उपरांत उन्होंने यह बात कही। बैठक में केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के साथ हरियाणा में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाने के लिए विचार किया गया।
हरियाणा ही एक दिन देश को लाएगा विश्व में पहले नंबर पर
सीएम ने कहा कि कामनवेल्थ में देश तीसरे स्थान पर रहा। हरियाणा देश की कुल आबादी का 2% है, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने 33% मेडल जीते हैं। एक दिन हमारे खिलाड़ी ही देश को पहले नंबर पर लाएंगे। सीएम पानीपत के सिवाह गांव में पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि 26 अप्रैल को राज्य के सभी 22 खिलाड़ियों को चंडीगढ़ में सम्मानित किया जाएगा।
600 नई बसें खरीदेंगे
सीएम ने कहा कि हरियाणा के किसी भी कस्बे या गांव की पंचायत यदि अपने गांव में बस क्यू शेल्टर बनवाना चाहती है तो जिला परिषद के माध्यम से बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। परिवहन मंत्री ने बताया कि रोडवेज के बेड़े में 600 नई अपनी खुद की बसें और 500 प्राइवेट बसें शामिल करने का निर्णय लिया है।
- +2और स्लाइड देखेंकॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली मनु भाकर।
- +2और स्लाइड देखें
दैनिक भास्कर पर Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए Haryana News in Hindi सबसे पहले दैनिक भास्कर पर | Hindi Samachar अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App, या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
More From Panipat
Recommended
Live Hindi News
एक बार फिर मंदी आई तो सामना करना मुश्किल होगा, दुनिया पर कर्ज 164 लाख करोड़ डॉलर हुआ: आईएमएफ 25 mins बंकर में भी नहीं छिप पाएंगे मोदी: तेदेपा विधायक की प्रधानमंत्री के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां 29 mins रायबरेली ने आजादी के बाद सिर्फ परिवारवाद देखा है विकास नहीं, यहां कांग्रेस नेताओं ने अपनी जेब भरीं: अमित शाह 32 mins IPL 2018 KKR vs KXIP Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर पंद्रहवें ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 146 रन 34 mins चार साल से भाजपा से नाराज चल रहे यशवंत सिन्हा ने पार्टी छोड़ी, कहा- लोकतंत्र खतरे में है 50 mins बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को होगी फांसी: मोदी कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दी, दो कानूनों में होगा बदलाव 59 mins ढाई घंटे चली बैठक के बाद कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दी, बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को होगी फांसी 3 mins महिलाओं के खिलाफ पहले भी अपराध होते थे, अब पब्लिसिटी ज्यादा मिल रही: रेप के मामलों पर हेमा मालिनी 24 mins इंदौर में 4 महीने की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, घटना के 8 घंटे बाद पुलिस ने दर्ज किया केस 5 mins रेप से बचने के अजीबोगरीब तरीके, इस राज्य की साइंस बुक में लड़कियों पर उठाई उंगली 47 mins सूरत रेप-मर्डर: 35 हजार में मां-बेटी को राजस्थान के खरीदकर लाया था कॉन्ट्रैक्टर, 2 गिरफ्तार 49 mins दो ताकतवर शख्स कर रहे थे इस बात पर बहस, किस देश की वेश्याएं होती हैं सबसे सुंदर 12 mins अब और परमाणु परीक्षण नहीं करेगा उत्तर कोरिया: किम जोंग-उन, ट्रम्प ने कहा- ये दुनिया के लिए अच्छी खबर 34 mins किम जोंग-उन से बातचीत ठीक नहीं रही तो मीटिंग से उठकर चला आऊंगा, फिर कुछ जरूर होगा: ट्रम्प 39 mins हर ग्राहक को करना होगा ये काम, नहीं तो बंद हो सकता है अकाउंट 5 mins 1993 ब्लास्ट के दोषी अबू सलेम की पैरोल अर्जी खारिज, शादी के लिए की थी राहत की अपील 21 mins इस मंदिर में टोकन से मिलता है अनोखा प्रसाद, पैकेट पर लिखी होती है एक्सपायरी डेट 19 mins साल में 1-2 बार ही बनता है ये शुभ योग, सोमवार को ये उपाय करने से दूर हो सकता है दुर्भाग्य 19 mins रविवार + सप्तमी का योग- 22 अप्रैल को सूर्य के सामने खड़े होकर करें ये उपाय, दुर्भाग्य हो सकता है दूर 2 mins ज्योतिष- अगर नाम का पहला अक्षर M या T है तो जानें स्त्री-पुरुष की 10 खास बातें 26 mins 21 अप्रैल का राशिफल: आर्द्रा नक्षत्र और शनि के कारण बढ़ेंगी इन 6 राशियों की मुश्किलें 15 mins ईशान की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचीं भाभी मीरा, दूसरी पत्नी के साथ पहुंचे पिता 3 mins मिलिंद सोमण की हल्दी सेरेमनी का पहला वीडियो, गर्लफ्रेंड के साथ डांस करते आए नजर 30 mins हसबैंड के साथ हॉट योगा करती नजर आई TV की नागिन, सामने आया Video 6 mins फैमिली को छोड़ फ्रेंड्स के साथ हॉलिडे पर निकलीं भाग्यश्री, ग्रीस में कर रहीं एन्जॉय 50 mins कठुआ रेप केस पर बिग बी के बयान पर भड़के यूजर, कहा- 'ये है बॉलीवुड का असली चेहरा' 1 mins ऑफलाइन ऐसे जेनरेट कर सकते हैं ई-वे बिल 35 mins इस डेट ऑफ बर्थ के लोग नहीं होते सफल कारोबारी, काम करता है ये फैक्टर 43 mins 164 लाख करोड़ डॉलर के कर्ज पर बैठी दुनिया, पब्लिक-प्राइवेट डेट बना जोखिम 11 mins नॉर्थ ईस्ट में घूमने के ये हैं 5 डेस्टिनेशन, 15,000 रुपए से शुरू हैं पैकेज 14 mins