पिपली| गांव मोर थला में ब्लाक समिति सदस्य बलिंद्र दूधला ने वाटर कूलर लगवाया । कहा कि ब्लाक समिति लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से दूर कर रही है। ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले यहां वाटर कूलर लगवाने की मांग की थी। जिस पर आरओ समेत यह वाटरकूलर लगवाया गया। मौके पर तेजपाल खटकड़, संजय मोर थला,नरेश,टोनी,कपिल शर्मा, कौशल शर्मा आदि मौजूद रहे।