रोहतक। यहां पुलिस ने गुरुवार को शीला बाईपास के पास चार होटलों में छापेमारी की। इस दौरान इन होटलों में करीब 25 कमरों व कैबिन के अंदर से 50 कपल पकड़े गए, जिनमें कुछ आपत्तिजनक हालत में भी मिले। कमरों के अंदर बीयर की बोतलों के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक सामान भी था। ज्यादातर लड़कियां कॉलेज और नौकरीपेशा मिली। वहीं, चार लड़कियां नरेला से बर्थडे मनाने के लिए रोहतक के ही अपने क्लासमेंट के साथ एक होटल में पहुंची। इसी दौरान पुलिस टीम वहां पर पहुंच गई तो सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, इसके बाद उन्होंने छोड़ दिया गया है। 400 रुपए में देते हैं रूम
- इन होटलों में घंटे के हिसाब से कपल को कमरे दिए जाते हैं। यहां रूम का किराया सिर्फ 400 रुपये है।
- देर रात तक पुलिस ने होटल मालिको पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस थाना क्षेत्र और धाराओं के खेल में ही उलझी रही।
- पुलिस ने होटलों के अंदर गलत काम न होने की बात कहकर बचती हुई दिखी। हालांकि लगभग हर कमरे में आपत्तिजनक सामान पड़ा हुआ था, जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में भी नहीं लिया।
एक इमारत में बने फ्लैटों में ही बनाए चार होटल
- महिला थाना इंचार्ज गरिमा तीन टीमों को साथ लेकर शीला बाईपास के एक इमारत में पहुंची। जहां पर चार फ्लैट में होटल चल रहे थे।
- पुलिस टीम ने जब होटलों के कमरे खुलवाए तो सभी कमरे में कपल मिले। इनमें कुछ आपत्तिजनक हालत में भी मिले।
- इसके अलावा पुलिस को होटल के अंदर चल रहे एक कैफे में भी कपल मिले। पुलिस को देख कपल तरह-तरह के बहाने बनाने लगे।
- पुलिस ने आईकार्ड देखकर उनमें से अधिकतर को छोड़ दिया क्योंकि वे कॉलेज के थे। उन्हें अय्याशी व समय की बर्बादी छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने की नसीहत दी गई।
गलत पता बता गुमराह करने की कोशिश
- होटल में पकड़े गए कपल्स में से कुछ ने पुलिस को गलत पता बताकर गुमराह करने का प्रयास किया।
- पुलिस कर्मचारियों द्वारा सख्ती बरतने के बाद उन कपल्स ने अपने आईडी पुलिस का दिए। इसके बाद सही पता बताने के बाद पुलिस ने उनको समझा-बुझाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया।
लड़कियों की चुन्नियों से मुंह छिपा निकले लड़के
- होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस की गाड़ियों को देखकर राहगीरों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।
- इसी दौरान जब पुलिस जोड़ों को पूछताछ के बाद भेज रही थी तो युवक व युवतियां मुंह पर कपड़े बांधकर निकले। कई युवक तो लड़कियों की चुन्नी भी मुंह पर बांधे नजर आए तो कुछ उनसे चेहरा छुपाए हुए थे।
सेक्स रैकेट चलने की मिली थी सूचना
- होटलों में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला।
- कुछ क्लासमेंट थे, जो पार्टी करने के लिए यहां अाए थे। सभी को समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया है।
- महिला थाना इंचार्ज गरिमा ने बताया कि समय-समय पर अन्य होटलों में भी छापेमारी की जाएगी।
अपने क्षेत्र के हर होटल को करूंगा चेक
- थाना सिविल लाइन के इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के हर होटल को चेक करूंगा।
- इसके अलावा लाइसेंस न मिलने पर होटल मालिक के खिलाफ किन धाराओं में कार्रवाई की जाए, इसके लिए भी कानूनी सलाह ली जाएगी।