सिरसा| अनाज मंडी सिरसा और इसके तहत आने वाले सभी 12 खरीद केंद्रों में आने वाली कृषि उपज के भूसे की बोली गुरुवार को मार्केट कमेटी कार्यालय में हुई। फाइनल बोली 25.32 लाख रुपये में हुई और उस बोली को कूपन नंबर 2 के संचालक सुनील कुमार ने दी। बोली प्रक्रिया मार्केट कमेटी के चेयरमैन हनुमान कुंडू और तहसीलदार संजय चौधरी की मौजूदगी में हुई। उनके साथ डीएमईओ धर्मपाल भांभू और मार्केट कमेटी के सचिव परमजीत सिंह नांदल व अन्य कर्मचारी भी थे। बोली देने के लिए विभिन्न एरिया से बोलीदाता आए और सिलसिलेवार बोली दिए जाने की प्रक्रिया करीब डेढ़ घंटे तक चली। मार्केट कमेटी के चेयरमैन हनुमान कुंडू ने बताया कि भूसा उठाने के ठेके की अवधि 1 जून 2018 से 31 मई 2019 तक होगी। भूसा उठान के संसाधन स्वयं ठेकेदार को ही करना होगा । इस प्रक्रिया के तहत अगर किसी तरह का टैक्स लगेगा तो वह ठेकेदार ही वहन करेगा।