- Hindi News
- National
- Murthal News Haryana News Dcm Of Nepal Embassy Gave Information About Self Employment To Youth In Hack Agriculture Center
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नेपाल दूतावास के डीसीएम ने हैक कृषि केंद्र में युवाओं को स्वरोजगार के बारे में दी जानकारी
सोनीपत | नेपाल दूतावास के डीसीएम भरत सिंह रेजमी गुरुवार को हैक कृषि केंद्र मुरथल पहुंचे। उन्होंने यहां डेरी व बागवानी की ट्रेनिंग ले रहे युवाओं के साथ अपने अनुभव बांटे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की दाैड़ में शामिल होने से अच्छा है, स्वरोजगार की तरफ कदम बढ़ाना। स्वरोजगार से लाखों लोगों ने कामयाबी की सीढ़ी चढ़ी है। हैक में ट्रेनिंग ले रहे 22 नेपाली नागरिकों को उन्होंने कहा कि यहां से ट्रेनिंग लेकर नेपाल के अन्य युवाओं को भी स्वरोजगार की तरफ आकर्षित करें, ताकि रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर बने। भरत सिंह ने कहा कि डेरी, बागवानी व मशरूम की खेती के लिए नेपाल का मौसम अनुकूल है। इस दौरान हैक के डाॅक्टर अजय सिंह, बाबूराम,रुचि सिंह आदि उपस्थित रहे।