उपमंडल के दातौली गांव में प|ी के अवैध संबंध से परेशान होकर पति ने कमरे में चुन्नी से पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद डीएसपी संदीप मलिक, एसएचओ दिनेश कुमार व जीटी रोड चौकी इंचार्ज प्रेम सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के लिए नमूने जुटाए। पुलिस ने सोनीपत के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जीटी रोड चौकी पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों पर प|ी समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में बिट्टू ने बताया कि वे तीन भाई व एक बहन हैं। इसमें से प्रवीन व बहन शादीशुदा है। उसने बताया कि वह कपड़ा बेचने का काम करता है। जबकि प्रवीन पेंट का काम करता था। प्रवीन की शादी आहुजा गेट, पानीपत में हुई थी। उसके दाे बच्चे हैं। आरोप है कि उसकी भाभी का गांव के ही एक युवक के साथ पिछले करीब दो-तीन साल से अवैध संबंध है। इस बात को लेकर अक्सर घर में क्लेश रहता। भाभी को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं अाई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर के समय प्रवीन घर पर काम कर लौटा तो उसने भाभी को अपने प्रेमी के संग देखा, प्रेमी किसी तरह से बचकर भाग निकला। इसके बाद प्रवीन की प|ी के साथ कहासुनी हुई। इसपर भाभी ने अपने प्रेमी को बुलाया तो वह अपने साथ एक अन्य युवक को लेकर घर पर पहुंचा। तीनों ने मिलकर प्रवीन के साथ मारपीट की। इसके बाद प्रेमी व उसके दोस्त के साथ बच्चों सहित भाभी भी फरार हो गई। उन्होंने बताया कि मारपीट व प|ी की हरकतों के चलते परेशान होकर प्रवीन ने अपने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली।
दोस्तों के साथ मिलकर पति से की थी मारपीट