तोशाम | गांव बीरण में अनुसूचित जाति का पुराना कुआं तोड़े जाने के मामला गहरा गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायत में गांव निवासी अजीत सिंह ने आरोप लगाया कि अनुसूचित समाज का पुराना कुआं बिना बताए तोड़ दिया है। समाज के लोगों का कहना है कि अनुसूचित समाज के लोग इसी पुराने कुएं से पानी भरते थे। 27 जनवरी को यह कुआं तोड़ दिया गया। समाज के लोगों का कहना है कि इसे तोड़ने से पहले वजह नहीं बताई गई। इससे लोगों में रोष है।