यूपीएचसी बलदेव नगर में पाेषण माह के अंर्तगत शपथ लेते हुए।
भास्कर न्यूज | अम्बाला सिटी
बलदेव नगर स्थित यूपीएचसी में पाेषण माह के अंतर्गत पाेलियाे से बचाव की ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपरवाइजर माेनिका डांगी, एमअाे डाॅ. नेहा ने की। इस अवसर पर सखी मंच का अायाेजन भी किया गया। इसका उद्देश्य महिलाओं काे उनके मुद्दों पर चर्चा अाैर उनका हल निकालने व सरकार द्वारा चलाई जाने वाली याेजनाअाें के प्रति जागरूक करना रहा। पाेषण माह के अन्तर्गत महिलाअाें काे ज्यादा से ज्यादा स्तनपान काे बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई।