गुरविंद्र आहूजा, रविंद्र कोहली और सिम्मी ओबराय।
भास्कर न्यूज | अम्बाला
एक-दूसरे से मिलने के उद्देश्य से वीरवार काे होटल दिल्ली दरबार में डिसेंट लेडीज ग्रुप ने किटी पार्टी की। होस्ट सीमा धीमान ने सभी मेंबर्स को तंबाेला और नेम कटिंग गेम खिलवाई। पंक्चुएलिटी गेम में फुल हाउस जीतकर निर्मलजीत और सिम्मी विनर रहीं। इसके बाद फन गेम नेम कट करने की खेली गई, जिसमें सभी ने खूब एंजॉय किया। अपना पूरा नाम कट करके बिंदू सूरी विनर रहीं। मेंबर किरण दीवान ने बताया कि 20 साल से हमारा ग्रुप चल रहा है। ग्रुप में 15 मेंबर्स हैं। किटी के जरिए हम एक-दूसरे से मिल भी लेते हैं। सभी मेंबर्स ने पार्टी में खास डिश कढ़ी-चावल का लुत्फ उठाया। इस दाैरान मेंबर्स किरण दीवान, इंदू शर्मा, सोनिया नागपाल, सिम्मी ओबराय, सीमा धीमान, निर्मलजीत मल्होत्रा, सुजिंद्र कौर शाह, मिसेज वोहरा, रविंद्र कोहली, गुरविंद्र आहूजा, बिंदू सुरी, राज चावला ने मौजूद रहे।
इंद्रजीत कौर शाह, किरण धवन, सुजिंद्र कौर शाह।
सीमा धीमान, इंदू महाजन और निर्मलजीत मल्होत्रा।