हुसैनी रोड पर स्थित एक घर में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से लूटपाट की। जब बुजुर्ग के बेटे ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उसके सिर में तलवार मारकर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सेक्टर-4 पुलिस चौकी में दी शिकायत में अमरीक सिंह ने कहा कि दोपहर करीब 12:30 बजे उसकी मां प्रेमो देवी अपने घर के आंगन में खड़ी थी।
इसी बीच 4 बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए और गेट के अंदर घुस गए। बदमाशों ने प्रेमो देवी के गले से सोने की चेन खींच ली और विरोध करने पर हाथापाई की।
इसी बीच अमरीक सिंह घर पहुंचा तो कुछ समझ नहीं पाया। मां के चिल्लाने पर उसने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान एक बदमाश ने उसके सिर पर तलवार से वार कर दिया अाैर फरार हो गए।
पड़ोसियाें ने अमरीक काे अस्पताल पहुंचाया। अमरीक की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर लूटपाट करने व हमला करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। चौकी इंचार्ज रामबिलास ने बताया कि आरोपी विकास और हुसैन खान वासी मिल्क रोड को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है।