भवन निर्माण कामगार यूनियन गंगवा कमेटी का चुनाव 2 दिसंबर को
हिसार | सीटू से संबंधित भवन निर्माण कामगार यूनियन यूनिट कमेटी गंगवा का सम्मेलन 2 दिसंबर को गंगवा स्थित कार्यालय में होगा। यूनियन के सचिव प्रजापति राकेश गंगवा ने दी। यह चुनाव हर वर्ष होता है, जिसमें पिछली कार्यकारिणी अपनी रिपोर्ट पेश कर नई कार्यकारिणी का चुनाव करती है। इस सम्मेलन में जिला प्रधान वेद प्रकाश और ब्लॉक सचिव मनोज सोनी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।