- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar
- Barwala News Haryana News 100 People Donated A Blood Donation At The Government College On The 7th Day Of The Camp
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शिविर के 7वें दिन गवर्नमेंट कॉलेज में 100 लोगों ने किया रक्तदान
स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के अंतिम दिन रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शुभारंभ भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओम प्रकाश रहेजा व कॉलेज प्राचार्य राम सिंह बेनीवाल ने किया। कार्यक्रम में एसडीएम सुशील कुमार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।
शिविर में रेडक्रॉस व सिविल अस्पताल हिसार की टीेम ने रक्त एकत्रित किया। इस मौके 100 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इनमें 12 लड़कियां भी शामिल थीं। शिविर के दौरान रक्तदाताओं व स्वयं सेवकों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दायित्व फाउंडेशन से निहाल सिंह सैनी, अनिल महता, डॉ.बीएस कुंडू, दलबीर गिल, सुप्रिया पूनिया, सविता सहरावत, मीनाक्षी, श्वेता, पंकज रहेजा, आशीष कुमार, रघुमहेंद्र दूहन, ज्योति, हरदीप, विकास, मीनाक्षी शर्मा आदि मौजूद रहे।
गवर्नमेंट कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करता स्टूडेंट।