हिसार | भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव मुकेश दुर्जनपुर ने बताया कि आगामी 26 फरवरी को शहीद चंद्रशेखर के बलिदान दिवस पर जवाहर नगर स्थित सूबेसिंह स्मारक भवन में 18 वां युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर गांव मल्लापुर, असरावां, दुर्जनपुर, खारिया, डोबी, आजाद नगर हिसार, में यूनिट कमेटियों की मीटिंग की गई जिसको संबोधित करते हुए राज्य प्रधान नरेश दनौदा ने कहा कि आजादी के बाद भी युवा समुदाय की बदहाली है। इस सम्मेलन के मौके 26 फरवरी से पहले शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार की मांग को लेकर व युवाओं में बढ़ते नशे के खिलाफ सेमिनार, कैंडल मार्च, नुक्कड नाटक, श्रमदान करना खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।