- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar
- Narnaund News Haryana News Board Examination In The First Day The Outside Youth Who Are Dressed In The Center Of The Examination Center Regardless Of Section 144
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बोर्ड परीक्षा: पहले ही दिन धारा-144 की परवाह किए बिना परीक्षा केंद्र के अंदर तक पहंचे बाहरी युवक
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व बाहरवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 भी लगाई गई है। मगर राखी शाहपुर के सरकारी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान धारा 144 की धज्जियां खुलेआम उड़ी। बाहरी युवकों ने सेंटर में खूब दखलअंदाजी की। बोर्ड की फ्लाइंग करीब एक घंटे तक व्यवस्था बनाने में जुटी रही। राखी शाहपुर के सरकारी स्कूल में बाहरवीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी विषय का था। परीक्षा केंद्र में कुल 274 छात्रों का सेंटर दिया गया। जिनमें से एक छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचा। निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू हुई तो बाहरी युवकों ने सेंटर के पास पहुंचकर पर्चियां डालनी शुरू कर दीं। सेंटर पर ड्यूटी दे रहे सुपरिंटेंडेंट व अन्य कर्मचारियों ने विरोध किया और मौजिज लोगों को बुलाया। उसके बावजूद बाहरी युवक सेंटर के बाहर ही डटे रहे। पेपर के दौरान बोर्ड की फ्लाइंग भी पहुंची और सैकड़ों युवकों को देख करीब एक घंटे तक केंद्र पर ही डटी रही। आखिरकार मौजिज लोगों व पुलिस बाहरी युवकों को सेंटर के पास से खदेड़ा। हालांकि परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के दायरे तक धारा 144 थी।
राखी शाहपुर के स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान अंदर तक पहुंची युवकों की भीड़।