हिसार | जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में गत दिवस आयोजित कृषि मेले के दौरान कानूनी जागरूकता प्रदान के लिए स्टॉल लगाई गई थी। कृषि मेले में आने वाले लोगों को कानून व सामाजिक विषयों बारे जागरूक किया। प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कृषि मेले में स्टॉल नंबर 13 व 14 लगाया था। उन्होंने बताया कि किसानों एवं मेले में आए हुए अन्य लोगों को नशाखोरी, जल संरक्षण, किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं, गाड़ियों के बीमे, फसल बीमा, असंगठित कामगारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं, माता-पिता, वरिष्ठ नागरिकों का रखरखाव और कल्याण अधिनियम, 2007 संबंधी विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कृषि मेले में हर वर्ष लोगों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर लगाया जाता है।