फूड सिक्योरिटी ऑफिसर ने एक शिकायत पर संज्ञान लेकर भगत सिंह चौक स्थित एक किरयाणा स्टोर पर छापा मारकर जांच की। इस दौरान वहां हड़कंप मच गया और बाकी दुकानदार शटर डाउन करके खिसक गए। शिकायतकर्ता ने काली मिर्च में पपीते के बीज मिलाने और घटिया क्वालिटी इलायची बेचने का आरोप लगाकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। अधिकारी ने टीम के साथ दुकान पर जाकर ईलायची व काली मिर्च के सैंपल लिए हैं। फूड सिक्योरिटी ऑफिसर डॉ. प्रेम सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने भगत सिंह चौक स्थित किरयाणा की दुकानों में घटिया क्वालिटी की खाद्य सामग्री एवं मसाले बेचने संबंधित शिकायत दी थी। उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भगत सिंह चौक एरिया पहुंचे थे। वहां पर अशोक किरयाणा स्टोर पर छापा मारकर काली मिर्च व ईलायची के सैंपल लिए थे। ऐसे में अन्य दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके वहां से चले गए थे। सिर्फ एक ही दुकान से सैंपल ले पाए हैं।
भगत सिंह चौक : एक दुकान से ईलायची और काली मिर्च के सैंपल लिए