बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कल में पौधारोपण करती छात्राएं।
हांसी | बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल में जल बचाओ और वृक्ष लगाओ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नौवीं कक्षा की छात्रा प्रज्ञा ने विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वृक्ष बारिश का मुख्य स्त्रोत और मनुष्य के मोक्षदाता है। वृक्ष हमें प्रदूषण जैसी भयंकर बीमारी से बचाने और वायुमंडल को शुद्ध करने के काम भी आते हैं। प्राचार्य राजेश कंसल व उपप्राचार्या गुंजन गोयल ने भी विद्यार्थियों को वृक्षारोपण व जल सरंक्षण विषय की जानकारी दी। वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा पौधे लगाए गए। पौधे के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।