- Hindi News
- Hisar News Haryana News Uphill Raps Into 64th Day In Balavash
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बालावास में बेमियादी धरना 64वें दिन में पहुंचा
हिसार | गांव बालावास की पंचायती जमीन को बचाने के लिए ग्रामीणों का बेमियादी धरना 64वें दिन में प्रवेश कर गया। गांव के सरपंच सुरेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ग्राम पंचायत की जोहड़, कुएं, श्मशान घाट व कब्रिस्तान आदि की जमीन को भूमाफिया को फर्जी रजिस्ट्रियों द्वारा बेचे जाने व वन विभाग द्वारा लगाए गए तीन हजार पेड़ों को काटकर बेचने के विरोध में कई बार जिला उपायुक्त से मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एेसे में गांव वासियों में रोष बढ़ता जा रहा है।
प्रेस विज्ञप्ति में सरपंच के अलावा पंच अनिल कुमार, सोहनलाल, उमेदसिंह, पंच संतोष, मोनिका, सुदेश आदि ने कहा कि जिला उपायुक्त ने ग्रामीणों को झूठे आश्वासन देकर तीन माह बर्बाद कर दिए, अब उपायुक्त स्पष्ट जवाब दें कि मामले की जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कब तक करेंगे। जल्द कार्रवाई न हुई तो ग्रामीण पीएम नरेन्द्र मोदी काे शिकायत करेंगे। सरपंच सुरेश कुमार ने बताया कि उनके पास सभी तरह के कागजात मौजूद हैं। इसके बावजूद गांव वासियों को न्याय नहीं मिल रहा।