बीमे का क्लेम दिलवाने की मांग पर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मंडी आदमपुर सिटी | फसल बीमा का क्लेम न मिलने पर किसानों ने तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर उन्हें उनका क्लेम दिलवाने की मांग की। मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय में सौंपे ज्ञापन में किसानों ने बताया कि उन्होंने फसल बीमा करवाया हुआ है तथा फसल बीमा का प्रीमियम भरा हुआ है। उनकी फसलें अधिक बारिश के कारण खराब हो चुकी है जिसका अभी तक उन्हें कोई बीमा क्लेम नहीं मिला है तथा ना ही उनकी खराब फसलों को संबंधित अथॉरिटी द्वारा कोई सर्वे करवाया गया जबकि उन्होंने फसल खराब होने की शिकायत संबंधित अथॉरिटी को की हुई है। अब उन्होंने खराब फसल की कटाई करके गेहूं की बिजाई कर दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें फसल बीमा ना मिलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।