पानीपत | उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की किसानाें के लिए ट्यूबवेल कनेक्शनाें के बिल पूरा ब्याज माफ करवाकर जमा कराने के लिए एक अाैर माह का समय दे दिया है। इससे पहले निगम ने इस याेजना का समय 30 नवंबर तय किया हुअा था। सब अर्बन सब डिवीजन के एसडीअाे अादित्य कुंडू का कहना है कि जाे किसान किसी कारण से याेजना का लाभ नहीं ले पाए थे, से अब 31 दिसंबर तक अपने बिलाें का पूरा ब्याज माफ करवाकर बिल जमा करवा सकते हैं। िनगम की टीम भी अलग-अलग माध्यमाें से किसानाें काे बिल जमा कराने के लिए जागरूक करेगी।