झपकी आने से पलटी मेटाडोर चालक-परिचालक जख्मी
हिंडौली (बूंदी)/पानीपत| बूंदी-जयपुर नेशनल हाईवे-52 पर बड़ानया के पास बुधवार रात चालक को नींद की झपकी आने से डिवाइडर पर चढ़कर मेटाडोर पलट गई। कोटा से लहसुन और अदरक का पेस्ट भरकर हरियाणा के पानीपत शहर के लिए मेटाडोर जा रही थी। देररात बड़ानया गांव के पास चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे वह डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी हेमेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि मेटाडोर पलटने से चालक सतवीर व खलासी राजेंद्र को मामूली चोटें आई है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे-52 पर थोड़ी देर आवागमन को निकलने में परेशानी हुई, लेकिन हाईवे के कर्मचारी व पुलिस दल द्वारा मेटाडोर को साइड में हटाकर आवागमन सुचारू कर दिया गया।