नगर निगम अब शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाएगा। गुरुवार को इसकी शुरुआत किला रोड बाजार से की गई। पहले दिन किला रोड बाजार, प्रताप बाजार, भिवानी स्टैंड और कसाई वाले चौक क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया।
इस दौरान सहयोग नहीं देने वाले 7 दुकानदारों का 500 रुपए का चालान काटा गया। 04 दुकानदारों ने चालान की राशि मौके पर ही जमा करा दी। इन बाजारों के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। पहले चरण में किला रोड बाजार को ही अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी है। इसलिए शुक्रवार और शनिवार को भी इसी बाजार में निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा। इसमें किसी को भी राहत नहीं दी जाएगी। इसके बाद रेलवे रोड, गोहाना अड्डा चौक, झज्जर रोड सहित शहर के सभी चौक चौराहों और बाजारों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। शहर में व्यापारियों और दुकानदारों का सहयोग लिया जाएगा। आए दिन शहर में लगाने वाले जाम को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। शहर को जाम मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
शिकंजा : आज और कल किला रोड बाजार में ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा नगर निगम
किला राेड बाजार में अतिक्रमण काे हटवाती नगर निगम की टीम और प्रधान बिट्टू सचदेवा।
शहर में लगातार चलएंगे अतिक्रमण हटाओ अभियान
किला राेड बाजार में अतिक्रमण हटाती निगम की टीम।
अभियान चलाने से 1 दिन पहले कराई मुनादी
नगर निगम की ऒर से इन बाजारों में घोषणा कराई गई है कि हर दिन अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों की टीम आएगी। जो भी अतिक्रमण करता पाया जाएगा, उसका चालान बनेगा। बार-बार नियम तोड़ने वालों का सामान भी जब्त किया जा सकता है। गुरुवार को सुबह 11 बजे नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए किला रोड बाजार पहुंची, जहां किला रोड बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान बिट्टू सचदेवा व अन्य पदाधिकारियों के साथ उन्होंने मीटिंग की। इसके बाद अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। सभी दुकानदारों को बता दिया गया है कि हर दिन अतिक्रमण हटाया जाएगा। निर्धारित स्थान के अंदर ही अपनी दुकान सजाने के लिए दुकानदारों को बोला गया है।
सहमति बनाकर शुरू किया अभियान