बहादुरगढ़ | मांडौठी पुलिस ने स्कॉर्पियो कार में छिपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है। मांडौठी चौकी प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम चौकी एरिया में गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि सोनीपत के मुंडलाना निवासी संदीप शराब तस्करी का धंधा करता है। वह यूपी की फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो कार में भारी मात्रा में शराब दिल्ली-रोहतक रोड से नहर की ओर लेकर आएगा। इसके बाद पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर दी। इसके कुछ समय बाद सामने से आती स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। टीम ने इसे रुकवा कर चालक को पकड़ लिया। कार की तलाशी में 938 पव्वे मार्का ब्लू ब्लेजर और 785 पव्वे मार्का कसीनो प्राइड व 46 बोतल मारका कसीनो प्राइड बरामद हुई।