परमाणु युद्ध की धमकी कोे बेअसर होता देख पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान का विकल्प युद्ध नहीं हाे सकता है। भारत के साथ द्विपक्षीय बातचीत से हमें कोई ऐतराज नहीं है। वह तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को तैयार हैं। हालांकि कुरैशी ने यह भी कहा कि जब तक कश्मीर से कर्फ्यू हटाया नहीं जाता, घाटी के नेताअाें काे रिहा नहीं किया जाता, तब तक बातचीत शुरू नहीं हाे सकती है। कुरैशी ने बीबीसी उर्दू से कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा ही शांति से समस्या के समाधान की अपील की है। उधर, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि कश्मीर में बिगड़े हालात से क्षेत्रीय शांति काे खतरा है। बाजवा ने शुक्रवार काे गुजरांवाला काेर का निरीक्षण किया।