पंडित नेकीराम महाविद्यालय की फ्रेशर पार्टी में मौजूद विद्यार्थी
रोहतक | पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के एमए भूगोल विज्ञान के विद्यार्थियों ने जूनियर्स को फ्रेशर पार्टी दी। यह पार्टी माॅडल टाउन में स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई। इसमें छात्रों ने डीजे बीट्स पर खूब धमाल मचाया। सीनियर्स ने मिस्टर फ्रेशर और पर्सनेलिटी के रैंप वॉक, टैलेंट, क्वेश्चन व गेम्स राउंड कराया। इस दौरान मिस्टर फ्रेशर दीपक कादयान और मिस्टर पर्सनेलिटी दीपक लोहचब को बनाया गया। देर दोपहर तक चली पार्टी में विद्यार्थियों ने काफी मस्ती की। इस अवसर पर कृष्ण, दीपक कादयान, सन्नी, अमित, दीपक लोहचब, नितिन, बादल, शिव सबरवाल, अंकित जांगड़ा, दीपक कांगड़ा मौजूद रहे।