एमडीयू परिसर में मंगलवार को विवेकानंद लाइब्रेरी चौक से गेट नंबर एक तक शहीद भगत सिंह छात्र संगठन की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया। हैदराबाद में वेटनरी चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म की घटना से छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है। विद्यार्थियों ने आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की। प्रवेश नांदल ओर नवीन राठी की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर रवि धामण, अभिनव फौगाट, जतिन नरवाल, अनुज, राहुल, शुभम, कार्तिक अली, अनवर, राहुल कादयान, दिव्या, मीनाक्षी, निधि, अजय कुमार, जागृति, रवि राठी, प्रवीण मौजूद रहे।