रोहतक | एमडीयू की राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी पांचों ईकाइयों का गांव माड़ौधी जाटान में चल रहे सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन एक व्याख्यान हुआ। इसमें मुख्यवक्ता संस्कृत विभाग के सेवानिवृत प्रोफेसर डाॅ. बलबीर आचार्य ने स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं से कहा कि योग जीवन का अभिन्न भाग है। स्वस्थ जीवन एवं स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में योग की अहम भूमिका है। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सविता राठी, डाॅ. श्रीभगवान मौजूद रहे।