रोहतक | किला रोड पर दो महिला दुकान से करीब 26 हजार रुपए के सूट चोरी करके ले गई। किला रोड चौकी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। झंग कॉलोनी निवासी दिनेश नरूला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी किला रोड पर कपड़े की दुकान है। मंगलवार दोपहर बाद करीब 3 बजे दो महिलाएं उनकी दुकान पर कपड़े खरीदने के लिए आई। कुछ समय तक कपड़े खरीदने के बाद दोनों बिना खरीदारी किए वापस चली गई। शाम को दुकान बंद करते वक्त सामान चेक किया तो हजारों रुपए के कपड़े चोरी मिला। जिनकी कीमत करीब 26 हजार रुपए है।