- रविवार तड़के सुबह मोहाली के डिस्कोथेक के कमांडो की गोली मारकर हत्या की थी
- वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी कार से पानीपत भाग गए थे
Dainik Bhaskar
Aug 05, 2019, 02:36 PM ISTमोहाली (विनीत राणा). फेज-11 स्थित वाकिंग स्ट्रीट डिस्क में पार्टी में मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में तैनात स्पेशल कमांडो सुखविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी चरणजीत सिंह ऊर्फ साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, साहिल के साथ उसके दोनों साथियों अतुल व आशीष को भी गिरफ्तार किया। यह तीनों कमांडों की हत्या के बाद पानीपत चले गए थे। मोहाली पुलिस ने पानीपत पुलिस की सहायता से ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपी का चंडीगढ़ में खुद का डिस्क था और वहां पर पुलिस-प्रशासन की सख्ती के कारण रात निर्धारित समय पर पार्टी बंद होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ मोहाली के फेज-11 वाकिंग स्ट्रीट डिस्क में आ जाता था। पकडे़ गए तीनों आरेापियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।