- मोहाली गांव में पी रहे थे दोस्त मिलकर शराब
Dainik Bhaskar
Dec 03, 2019, 05:42 PM ISTमोहाली. चार दोस्त आपस में मिलकर गांव मोहाली में शराब पी रहे थे। उसी दौरान किसी बात पर दोस्तों में बहसबाजी होने लगी। उसी समय एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के पेट में चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। फिर वहीं तीनों दोस्तों ने घायल हुए 18 वर्षीय विशाल को सिविल अस्पताल लेकर गए। विशाल यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है।
जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसी दौरान दो दोस्त अस्पताल से भाग गए जबकि पुलिस ने विकास नाम के एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार यूपी निवासी विशाल और उसके दोस्त शादी-विवाह में वेटर का काम करते है। विशाल अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था उसी समय उसके एक दोस्त विकास ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।पुलिस उन दो युवकों को खोज रही है जो भाग गए थे।