- कार्निवाल में ऑफ रोडिंग ट्रैक पर वाहन चालकों ने अपने करतब दिखाए
- डिफेंस अकेडमी चंडीगढ़ के बच्चों ने ली सैनिकों की दिनचर्या की जानकारी
Dainik Bhaskar
Dec 02, 2019, 10:26 AM ISTचंडीगढ़. मिलिट्री कार्निवाल को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रहती है। इसी को लेकर रविवार को जब आर्मी कार्निवाल में ऑफ रोडिंग ट्रैक पर वाहन चालकों ने अपने करतब दिखाए तो लोग देखते रह गए।
इसके अलावा डिफेंस अकेडमी चंडीगढ़ के बच्चों ने चंडीगढ़ मिलिट्री कार्निवल में पहुंच कर सैन्यकर्मियों के साथ मिले और उनके जीवन की दिनचर्या की जानकारी ली।
इस दौरान राजिंदरा पार्क में ऑफ रोडिंग ट्रैक भी बनाया गया था। यहां जीप व रॉयल एनफील्ड के खास मॉडल दिखाए गए। इस ऑफ रोडिंग बाइक्स के स्टंट्स भी हुए।