- रासकट मोड़ के पास चालक के नियंत्रण खो देने से खाई में गिरी टैक्सी कार
- चालक पर लापरवाही का आरोप, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की
Dainik Bhaskar
Dec 04, 2019, 01:21 PM ISTकुल्लू. मणिकरण घाटी के रासकट मोड़ पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। तीनों शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। रासकट मोड़ के पास कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी।
बरशैणी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त वेद राज के साथ शादी समारोह में टैक्सी कार में गए थे। लौटते समय रासकट मोड़ के पास चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हो गया। कार सीधे नाले में जा गिरी। वेदराज को चोट पहुंची थी और बाद में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि टैक्सी कार को चालक मनमोहन निवासी बरशैणी चला रहा था। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।