बीएसएनएल की ताल टेलीफोन एक्सचेंज में तैनात एक लाइनमैन बीरबल कुमार की हार्ट अटैक से ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। मृतक 58 साल के थे उन्हें शाम करीब 4:00 बजे के आसपास ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया और वह वहीं गिर पड़ा। एक्सचेंज में तैनात स्टाफ ने उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा। वह लाहना गांव के रहने वाले थे।