- Latest News
- मलेरिया डे
- MI vs SRH
- UP Board Result 2018 10th
- IPL Highlights
- IPL Point Table
- IPL 2018
- IPL Live Score
परिवहन निगम की चलती बस पर गिरा पत्थर, पैसेंजर की सीट पर बैठे-बैठे मौत
मृतक की पहचान मोहर सिंह पुत्र चुनी लाल (60) निवासी टिप्पल के रूप में हुई है।
Bhaskar News | Last Modified - Mar 23, 2018, 06:57 AM IST
- +1और स्लाइड देखेंखिड़की तोड़कर पत्थर सीधा अंदर गिरा।
आनी.रामपुर से कुल्लू की ओर जा रही एचआरटीसी की चलती बस पर वीरवार को पहाड़ी से पत्थर गिरने से उसमें सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार बाकी सभी सवारियां सुरक्षित हैं। डीएसपी आनी रोहित मृगपुरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया ।
मृतक की पहचान मोहर सिंह पुत्र चुनी लाल (60) निवासी टिप्पल के रूप में हुई है। वहीं, मौके से गुजर रहे विद्यायक किशोरी लाल सागर ने रुक कर घटना का जायजा लिया। उन्होंने और मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपयों की सरकारी फौरी राहत प्रदान करते हुए घटना पर गहरा दुख प्रकट किया, जबकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
लुहरी पहुंचने पर सवारियों ने भोजन किया
वहीं, बस में सवार आनी की बखनाओं पंचायत के डिम गांव के प्रदीप ठाकुर ने बताया कि बस रामपुर से सुबह पौने 10 बजे कुल्लू की ओर चली थी। लुहरी पहुंचने पर सवारियों ने भोजन किया और बस अभी लुहरी से करीब 800 मीटर ही दूर पहुंची थी कि अचानक एक धमाका सा सुनाई दिया, देखा तो पाया कि एक पत्थर अचानक पहाड़ी से आया और खिड़की के शीशा तोड़कर सीधा अंदर घुस गया और सीट पर बैठे आनी की जाबन पंचायत के टिप्पल गांव के मोहर सिंह के सिर पर जा लगा और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वह साथ वाली सीट पर बैठा था, खिड़की वाली साइड चला गया, पत्थर सीधा आकर उसपर गिरा
प्रदीप के अनुसार मौत से ठीक पहले साथ वाली सीट पर बैठे थे, जबकि लुहरी से बस चलने पर उन्होंने सीट बदली थी। प्रदीप ने बताया कि धमाका होने पर बस में पीछे बैठी सवारियों ने बस को भगाने को कहा, ताकि पहाड़ी से आ रहे पत्थरों से जान बचाई जा सके। लेकिन तभी मोहर सिंह के साथ बैठे लोगों ने कहा कि बस रोको पत्थर की चोट से व्यक्ति बुरी तरह से घायल है। रोकने पर जब देखा गया तो पाया कि मोहर सिंह दम तोड़ चुका है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
- +1और स्लाइड देखेंबस में सीट पर मृत पैसेंजर।
दैनिक भास्कर पर Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए Shimla News in Hindi सबसे पहले दैनिक भास्कर पर | Hindi Samachar अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App, या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
More From Shimla
Recommended
Live Hindi News
UGC ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, 8 तो सिर्फ दिल्ली की हैं 24 mins ओडिशा में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म; हालत नाजुक, 4 दिन से कोमा में पीड़िता 31 mins यहां होटल में चल रही थी ऐसी पार्टी, रेड पड़ी तो इस हाल में निकाले गए लोग 48 mins पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन में भारत नहीं होगा शामिल; कहा, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते 55 mins कास्टिंग काउच पर सरोज खान को मिला रेणुका चौधरी का साथ, कहा- ये हर जगह है, इससे संसद भी अछूती नहीं 3 mins रेप के बाद 6 साल की बच्ची कोमा में, आरोपी बोला- 3 बार दीवार में मारा था सिर 8 mins 25 अप्रैल का राशिफल: मेष और मिथुन सहित 5 राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ 15 mins कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकी मार गिराए, पुलिसकर्मी समेत 2 जवान शहीद 23 mins आईपीएल-11: 22 मुकाबलों में गेंदबाजों का रहा दबदबा, 267 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा 41 mins चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग नोटिस खारिज करने का फैसला सोच-समझकर लिया: वेंकैया नायडू 42 mins आतंकियों को समर्थन देने वाले देशों पर कार्रवाई करे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद- SCO बैठक में सुषमा स्वराज 51 mins UP Board Result 2018 10th: 29 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे 10वीं बोर्ड के नतीजे, जानिए कहां देख सकते हैं ये रिजल्ट 13 mins आसाराम की पूरी कहानी: 400 आश्रम-ट्रस्ट, सिर्फ तीसरी क्लास तक ही की पढ़ाई- पिता का कारोबार भी संभाला 32 mins MI vs SRH: क्या सचिन तेंडुलकर को बर्थ-डे गिफ्ट दे पाएगी मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स से है मुकाबला 40 mins आम चुनाव: भाजपा की उन 90 सीटों पर नजर, जहां 2014 में दूसरे नंबर पर रही थी; केरल में खाता खोलने की तैयारी 7 mins मोदी-जिनपिंग के बीच अनौपचारिक बातचीत होगी; भारत-चीन के बीच ना कोई करार होगा, ना ही साझा बयान होगा 38 mins 160km का माइलेज देने वाला इंडिया का पहला स्कूटर, कार जैसे फीचर्स से है लैस 2 mins एक DTH छतरी से 2 TV पर देखें अलग-अलग चैनल्स, बस करना होगा ये आसान काम 2 mins 30 दिन तक मच्छर रहेंगे आपसे दूर और खर्च होंगे सिर्फ 3 रु, घर पर बनाएं ये लिक्विड 2 mins एकादशी+गुरुवार के शुभ योग में करें ये उपाय, दूर होंगे दोष और होगा फायदा 5 mins नए घर में जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो बाद में आ सकती हैं परेशनियां 6 mins रियलिटी शो में ईशान खट्टर को मिली छोटी बहन, देखते ही करने लगी ये डिमांड 42 mins 'संजू' में हूबहू संजय दत्त की कॉपी लग रहे रणबीर, क्या आपने देखीं ये PHOTOS 47 mins कास्टिंग काउच पर बयान देकर फंसी सरोज खान,एक्ट्रेसेस ने ऐसे निकाला गुस्सा 19 mins बायोपिक 'संजू' का टीजर रिलीज, इमोशनल कर देती है फनी अंदाज में शुरू हुई कहानी 38 mins रिलीज हुआ संजय दत्त की बायोपिक का टीजर, सोशल मीडिया पर लोग यूं ले रहे मजे 49 mins हीरो मोटो की बाइक-स्कूटर 625 रु तक हुए महंगे, इनपुट कॉस्ट बढ़ने का असर 36 mins भगोड़े आर्थिक अपराधियों की 15 हजारCr की एसेट होंगी अटैच, ऑर्डनैंस के तहत ED की तैयारी 47 mins जीएसटी कलेक्शन के लिए कैश आधारित लेखा प्रणाली अपनाएगी फाइनेंस मिनिस्ट्री 54 mins ई-कॉमर्स सेक्टर के लिए अलग पॉलिसी बनाएगी सरकार, टास्क फोर्स का किया गठन 58 mins