शिमला / नाहन | इंदौर में चल रही ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग चैंपियनशिप में हिमाचल ने दो मेडल झटक लिए हैं। इनमें से एक सिल्वर और एक कांस्य पदक शामिल हैं। एएसआई नरेश ने 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर मेडल झटका। एयर राइफल के टीम इवेंट मुकाबले में हिमाचल पुलिस को कांस्य पदक मिला है। टीम इवेंट में एएसआई नरेश कुमार के अलावा हेड कॉन्स्टेबल शुभम, सचिन ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता 2 फरवरी तक चलेगी। हिमाचल पुलिस अभी और मेडल की उम्मीद है। 29 जनवरी को शुरू हुई चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों की पुलिस की टीमें भाग ले रही हैं। हिमाचल से 14 सदस्यीय टीम भाग ले रही है। इनमें तीन महिला शूटर भी हैं। आईजी एटीपी हिमांशु मिश्रा ने बताया कि हिमाचल की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है। आने वाले दिनों में खिलाड़ियों से और मेडल की उम्मीद है। उन्होंने एक सिल्वर समेत दो मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई दी है। बीते साल केरल में हुई 10वीं ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में हिमाचल ने टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। एएसआई नरेश ने एकल मुकाबले में कांस्य पदक जीता था।