उत्तराखंड पिथौरागढ़ में बादल फटा; 10 गांव में बाढ़, सड़कें-इमारतें धंसी, 2 मौतें
पिथौरागढ़| तस्वीर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की है। सोमवार सुबह बादल फटने से यहां के मुनसियारी में बाढ़ आ गई। जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। कई मकान धंस गए। बारिश से सड़कें और पुल तक बह गए। इसके अलावा कई जगह सड़कें मलबे से पट गई। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। दो लोगों की मौत हो गई। बारिश से केदारनाथ और मानसरोवर यात्रा भी प्रभावित हुई है। 8 जिलों में अलर्ट है।
नई दिल्ली| मौसम विभाग ने सोमवार को इस हफ्ते 17 राज्यों में भारी से अत्याधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक मानसून ने 17 दिन पहले ही पूरे देश को कवर कर लिया है। मानसून अभी काफी सक्रिय है। विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, असम और गुजरात समेत 17 राज्यों में कुछ जगहों पर अत्याधिक बारिश की आशंका जताई है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम और मेघालय के कुछ इलकों में अत्याधिक बारिश होने की आशंका है। हिमाचल और पश्चिम उत्तर प्रदेश और अरुणाचल में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। देश में अभी तक सामान्य से 7 फीसदी कम बारिश हुई है।
शिमला , मंगलवार, 03 जुलाई, 2018
देश 7% कम बारिश; 6 राज्य में सामान्य से ज्यादा, 18 में सामान्य और 12 में सामान्य से कम
आज के लिए वार्निंग
एक्सट्रीम बारिश
बहुत ज्यादा
भारी
सामान्य
आज की भविष्यवणी: असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में अत्याधिक बारिश होगी। पूर्वी यूपी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में बहुत ज्यादा बारिश के आसार। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, झारखंड के भी कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी।
9