• Hindi News
  • National
  • RSBY Will Get Registered People Before 2015, The Benefits Of Ayushman Bharat Scheme

​आरएसबीवाई में 2015 से पहले रजिस्टर्ड लोगों को ही मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शिमला. अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहले से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) लोगों को ही मिलेगा। नए लोगों को इस योजना का कुछ खास लाभ नहीं मिलने वाला है। इसका कारण पंचायतों में डाटा अपडेट न होना बताया जा रहा है। पंचायतों में अभी भी 2015 तक का ही डाटा अपडेट किया गया है। ऐसे में इस योजना में केवल 2015 तक आरएसबीवाई में रजिस्टर्ड लोग ही शामिल किए जाएंगे। हालांकि केंद्र सरकार ने 2011 के जनगणना के अनुसार एक लिस्ट भी स्टेट को भेजी है, इसमें भी कुछ कैटेगरी को लिया गया है। मगर जो भी कैटेगरी इसमें दी गई है, वह या तो पहले ही आरएसबीवाई में है, या फिर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना में शामिल है। आयुष्मान भारत योजना को लेकर अस्पतालों में काम शुरू कर दिया गया है। इसे लेकर आईजीएमसी में दो दिवसीय ट्रेनिंग भी हो चुकी है। 


25 सितंबर से होंगे कार्ड बनना शुरू 
प्रदेश सरकार ने योजना को लॉच कर दिया है। 25 सितंबर से आरएसबीवाई के तहत इसके कार्ड बनाना शुरू कर दिया जाएगा। सभी अस्पतालों में इसके कार्ड बनाए जाएंगे। हालांकि कार्ड बनाना काफी आसान होगा। इसमें पुराना आरएसबीवाई का कार्ड दिखाकर या आधार कार्ड दिखाकर कार्ड बन जाएगा। वहीं इसमें आरएसबीवाई की तरह फैमिली के पांच मेंबर की लिमिट भी नहीं रहेगी। इसमें कार्ड में फैमिली में जितने भी मेंबर होंगे। सभी को कवर किया जाएगा। 


पांच लाख तक मिलेगा इलाज

आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख रुपए तक का इलाज अस्पतालों में फ्री मिलेगा। योजना के तहत जहां सरकारी अस्पतालों को लिया गया है, वहीं कई निजी अस्पताल भी शामिल किए गए हैं। इससे पहले आरएसबीवाई में 30 हजार से 1.75 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क दिया जाता था। मगर अब पांच लाख रुपए तक का इलाज फ्री मिलेगा। 


आयुष्मान भारत योजना में आरएसबीवाई कार्ड धारक होंगे शामिल
आयुष्मान भारत योजना में आरएसबीवाई कार्ड धारकों को लिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार से एक लिस्ट भेजी गई है, इसमें 2011 की जनगणना के अनुसार कुछ जातियों को शामिल किया गया है। उन्हें भी लिया जाएगा। हालांकि जो लोग इस लिस्ट से बाहर है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।- देवेंद्र कुमार, नोडल आफिसर आयुष्मान भारत योजना 

खबरें और भी हैं...