LIVE: Maharashtra Board 10th Result 2018, MSBSHSE SSC Results

SSC RESULT WILL BE UPLOADED ON THIS PAGE
LIVE: Check Maharashtra Board 10th Result 2018, MSBSHSE SSC Results

महाराष्ट्र बोर्डाचा 10 वीचा निकाल कल; दुपारी 1 वाजेपासून पाहा 'दैनिक भास्कर'वर 
 

Get your Exam Result

+

Register for Maharashtra SSC Result 2018 Here

Register for Maharashtra HSC Result 2018 Here

Register for Maharashtra Board Result 2018 Here

SSC Result: दहावीचा निकाल उद्या, दुपारी 1 वाजेपासून रिझर्ल्ट पाहा एका क्लिकवर

महाराष्‍ट्र राज्य माध्यमिक शालांत परीक्षेचा (दहावी) निकाल शुक्रवारी (8 जून) रोजी सकाळी 11 वाजता जाहीर झाला. विद्यार्थ्यांना दुपारी 1 वाजेनंतर ‍ऑनलाइन विषय‍निहाय गुण पाहाता येतील. गुणपत्रिकेची प्रिंटही घेता येईल.

यंदाही निकालात मुलींनीच बाजी मारली आहे. राज्याचा एकूण निकाल 89.41 टक्के लागला असून कोकण विभाग अव्वल (96 टक्के) तर नागपूर विभागाचा सर्वात कमी (85.97 टक्के) निकाल लागला आहे.
 
महाराष्‍ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळाने मार्च-2018 मध्ये घेतलेल्या परीक्षेसाठी राज्यभरातून 16 लाख 28 हजार 613 विद्यार्थी प्रविष्ट झाले होते. त्यापैकी 14 लाख 56 हजार 203 विद्यार्थी उत्तीर्ण झाले आहेत. राज्यातील 4028 शाळांचे निकाल 100 टक्के आहे, अशी माहिती राज्य मंडळाच्या अध्यक्ष शकुंतला काळे यांनी पत्रकार परिषदेत दिली.
 
LIVE UPDATES:
 
- राज्याचा एकूण निकाल 89.41 टक्के
- कोकण विभाग अव्वल- 96 टक्के
- नागपूर विभागाचा सर्वात कमी- 85.97 टक्के
- यंदाही निकालात मुलींनीच मारली बाजी
- मुलींची टक्केवारी- 91.97 टक्के
- मुलांची टक्केवारी -87.27 टक्के
- मुलींचा निकाल मुलांपेक्षा 4.70 टक्के अधिक
- दिव्यांग विद्यार्थ्यांचा निकाल 86.87 टक्के
- 100 टक्के गुण मिळवणारे लातूर (70) आणि औरंगाबाद (23) येथे सर्वाधिक विद्यार्थी
 
विभागनिहाय निकाल...
कोकण - 96.00 %
कोल्हापूरः 93.88.%
पुणेः 92.08%
मुंबईः 90.41 %
नाशिकः 87.82 %
औरंगाबादः 88.81%
अमरावतीः 86.49%
लातूरः 86.30%
नागपूरः 85.97%

पुणे- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक मंडळाकडून मार्च- 2018 मध्ये घेण्यात आलेल्या दहावीच्या (एसएससी) परीक्षेचा निकाल उद्या, शुक्रवारी (8 जून) सकाळी 11 वाजता जाहीर होणार आहे. दुपारी 1 पासून विद्यार्थ्यांना ऑनलाइन निकाल पाहता येतील. सात दिवसांनी विद्यार्थ्यांना गुणपत्रिका शाळेत मिळतील.

एका क्लिकवर पाहा निकाल
दैनिक दिव्य मराठीचे संकेतस्थळ www.divyamarathi.com वर दहावीचा निकाल पाहाण्‍याची व्यवस्था करण्यात आली आहे. विद्यार्थी तसेच पालक शुक्रवारी, दुपारी 1 वाजेपासून https://www.bhaskar.com/india-result/maharashtra-board-ssc-result.html वर निकाल पाहू शकतील.

दरम्यान, 12 वीचा निकाल 30 मे रोजी जाहीर झाल्यानंतर दहावीच्या निकालाची सगळ्यांना उत्सुकता लागली होती. दहावीचा निकाल तयार झाला असून तो शुक्रवार 8 जूनला सकाळी 11 वाजता जाहीर करण्‍यात येणार असल्याचे शिक्षण मंडळाने अधिकृत जाहीर केले आहे. शारदा सभागृहात सकाळी 11 वाजता पत्रकार परिषद होईल. त्यात विभागनिहाय निकाल जाहीर करण्‍यात येईल, असेही सुत्रांनी सांगितले.

महाराष्ट्र राज्य शिक्षण मंडळाच्या दहावीच्या परीक्षा मार्च महिन्यामध्ये झाल्या. यंदा एकूण 18 लाख विद्यार्थ्यांनी परीक्षा दिली होती. त्यामुळे या निकालांकडे सगळ्यांचे लक्ष लागले आहे.

कसा पाहाल निकाल?
दैनिक दिव्य मराठीचे संकेतस्थळ www.divyamarathi.com वर  दहावीचा निकाल उपलब्ध करून देण्यात येणार आहे. www.divyamarathi.com वर  क्लिक केल्यानंतर तुम्हाला एक बॅनर (येथे पाहा दहावीचा निकाल) दिसेल. त्यावर क्लिक केल्यानंतर https://www.bhaskar.com/india-result/maharashtra-board-ssc-result.html ही युआरएल उघडेल. त्यावर तुमचा मोबाइल क्रमांक आणि ईमेल आयडी भरावा लागले. तुमची नोंदणी झाल्यानंतर पहिल्या रकान्यात तुमचा सीट नंबर (उदा.M123456) आणि दुसर्‍या रकान्यात तुमच्या आईचे नावातील पहिले तीन अक्षरे (उदा.MOH) लिहावे लागेल. नंतर स्क्रीनवर तुमचा निकाल दिसेल. 

Maharashtra Board Class 10th News

Maharashtra SSC Result 2018: महाराष्ट्र एसएससी कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित, 89.41 प्रतिशत छात्र हुए सफल

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेंकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने महाराष्ट्र एसएससी (कक्षा 10) का परिणाम आज 8 जून को घोषित कर दिया है. सभी विद्यार्थी अपना रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल साईट mahresult.nic.inपर 1 बजे से चेक कर सकते हैं.

Maharashtra SSC Result 2018: 10वीं के नतीजे घोषित, लड़को पर भरी पड़ी लड़कियां, दिव्यांगों का भी बेहतर प्रदर्शन

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र एसएससी / कक्षा 10 वीं का रिजल्ट (Maharashtra SSC Result 2018) या 8 जून को सुबह करीब 12.30 बजे के आसा पास घोषित कर दिए हैं. महारष्ट्र एसएससी के सभी परीक्षार्थी अब अपना रिजल्ट बोर्ड की mahresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

Maharashtra SSC Result 2018: एसएससी रिजल्ट हुआ घोषित, 33 स्कूल रहे फिसड्डी, जीरो रहा परफॉर्मेंस

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेंकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) का परीक्षा परिणाम आज ये 8 जून को घ्सोहित हो चुका है जिसमे 33 स्कूल रहे फिसड्डी, जीरो रहा परफॉर्मेंस. छात्र/छात्रएं कुछ ही पलो में अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है.महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी के रिजल्ट के लिये यहाँ क्लिक करें

Maharashtra 10th Result 2018: एसएससी महाराष्ट्र बोर्ड क हुए घोषित, लड़कियों ने लड़को से बाज़ी मारी

Maharashtra 10th Class Result 2018: महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा इस साल आयोजित की गयी एसएससी या10 वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है जिसमे लड़कियों ने लड़को से बाज़ी मारी है, लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.36% रहा वही लड़को का पासिंग परसेंटेज केवल 85.23 रहा. महाराष्ट्र बोर्ड के ऑफिशियल साईट का लिंक www. mahresult.nic.in है.

MSBSHSE 10th Result 2018: महाराष्ट्र शिक्षण मंडळाचा 10 वीचा निकाल जाहीर, विद्यार्थ्यांना दुपारी 1 वाजेनंतर पाहाता येईल

Maharashtra Board SSC Result 2018: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेंकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) 10वीं के रिजल्ट की घोषणा आज हो चुकी है पर विद्यार्थियो के लिए रिजल्ट 1 बजे तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर mahresult.nic.in पब्लिश किया जायेगा. इससे पहले मीडिया में ऐसी खबरे थीं कि 10वीं के रिजल्ट 30 मई को घोषित किए जा सकते हैं. लेकिन अब ये परिणाम आज 8 जून को घोषित हो रहा हैं.

Maharashtra SSC Result 2018: महाराष्ट्र बोर्ड SSC का रिजल्ट हुआ घोषित, पासिंग परसेंटेज 89.41% रही

महाराष्ट्र बोर्ड के एसएससी/10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, इस साल की टोटल पासिंग परसेंटेज 89.41% रहा. जल्दी ही रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) महाराष्ट्र बोर्ड के SSC कक्षा का रिजल्ट आज 8 जून को घोषित हो चुका है, और दोपहर बाद 1 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. एसएससी का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in के अलावा दैनिक भास्कर पर भी पर उपलब्ध होगा.

Maharashtra SSC Result 2018: महाराष्ट्र 10वीं के नतीजे हुए घोषित, 125 स्टूडेंट्स ने पाए 100% मार्क्स

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेंकेंड्री एजुकेशन 10वीं के रिजल्ट आज 8 जून दिन शुक्रवार को घोषित कर दिए है जिनमे करीब 125 स्टूडेंट्स ने100 फीसदी मार्क्स पाकर महाराष्ट्र कक्षा 10वीं को पास किया. बोर्ड द्वारा ऑफिशियली रिजल्ट डिक्लेअर होने के बाद छात्र/छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर देख सकेंगे. इस साल 10वीं के एग्जाम 1 मार्च 2018 से 24 मार्च 2018 के बीच कराये गए थे और तब से एसएससी के सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का वेशब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं/एसएससी की परीक्षा में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जो आज अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.

MSBSHSE Board 10th Result 2018: महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट हुआ घोषित, नागपुर रहा सबसे लो-स्कोरिंग डिस्ट्रिक्ट

Maharashtra 10th Result 2018: महाराष्ट्र बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) ने आज 8 जून को कक्षा 10वीं का रिजल्ट डिक्लेअर कर दिया है, जिसमे कोंकण डिस्ट्रिक्ट टॉप पर रहा जिसकी ओवरआल पासिंग परसेंटेज 89.41% रही वाही नागपुर डिस्ट्रिक्ट सबसे लो-स्कोरिंग दिस्त्र्ची में रहा जिसकी पासिंग परसेंटेज 85.97% रही. महाराष्ट्र बोर्ड अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी (10वीं कक्षा) के नजीते आज दोपहर बाद करीब 1 बजे तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिए जायेंगे. रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख का ऐलान महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा की गई. जो 8 जून निर्धारित है.

MSBSHSE SSC Result 2018 : महाराष्ट्र कक्षा 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, कोंकण डिस्ट्रिक्ट ने किया टॉप

महाराष्ट्र बोर्ड आज कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर चुका है और इस साल कोंकण डिस्ट्रिक्ट ने सबसे ज्यादा पासिंग परसेंटेज 96% के साथ किया टॉप. स्टूडेंट्स 1 बजे महाराष्ट्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेंकेंड्री एजुकेशन एसएससी की परीक्षा में इस वर्ष करीब 17 लाख विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिनका रिजल्ट आज यानि 8 जून को शाम 1 बजे घोषित किया जा रहा है. महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 1 मार्च 2018 से 24 मार्च 2018 के बीच कराई थी.

Maharashtra Board SSC Result 2018: अगले 2-3 दिन में जारी हो सकते हैं महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे

महाराष्ट्र बोर्ड MSBSHSE अगले 2-3 दिन में 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है, बोर्ड सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की सारी तैयारियाँ कर चुका है और अगले 2-3 दिन में रिजल्ट भी घोषित कर सकता है, हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख का अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

Maharashtra Board HSC Result: 12वीं का रिजल्ट घोषित, 88.41 प्रतिशत स्टूडेंट पास

पुणे. महाराष्ट्र बोर्ड MSBSHSE(12वीं) की बोर्ड परीक्षा 2018 के परिणाम की घोषणा बुधवार को घोषित हुए। इस बार कुल 88.41 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं। जिनमें से लड़कियों का पास परसेंट 92.36 प्रतिशत और लड़कों का 85.23 परसेंट है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी कोंकण विभाग(मंडल) ने बाजी मारी है। कोंकण मंडल में कुल 94.85 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकतें हैं। जिसका ऑफिशियल लिंक mahresult.nic.in है। एपीयर होने वाले सभी परीक्षार्थी इस लिंक पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए कई तरह के इंतज़ाम भी किए गए थे जिससे नकल की सम्भावना को खत्म की जा सके।

MH Board HSC & SSC Results: HSC के रिजल्ट कल होंगे घोषित, SSC के रिजल्ट के लिये करना होगा 2-3 दिन का इंतजार

मुंबई/नई दिल्ली. महाराष्ट्र एजुकेशन बोर्ड HSC का रिजल्ट कल दोपहर 1 बजे घोषित करने वाला है और SSC का रिजल्ट अगले 2-3 दिन में घोषित किया जा सकता है| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने कहा है कि जैसे ही रिजल्ट की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी और ये तैयार हो जाएगा तो इसकी तारीख की जानकारी बोर्ड खुद देगा। बता दें कि हाल ही में कुछ खबरों में इन रिजल्ट्स को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए थे। अब सूत्र बता रहे हैं कि महाराष्ट्र बोर्ड खुद विस्तार से रिजल्ट की जानकारी जारी करेगा। वैसे, रिजल्ट जब भी जारी होगा तब इसे संबंधित छात्र या परिजन इसे महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mahresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं के रिजल्ट घोषित, इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी

पुणे. महाराष्ट्र बोर्ड (MHSSC) के दसवीं के आॅनलाइन रिजल्ट मंगलवार सुबह 11 बजे घोषित हुए हैं। इस बार कूल 88.74 % स्टूडे्ंट्स पास हुए हैं। इश बार 91.46 फिसदी लड़कियां पास हुई हैं, वहीं 86.51 फिसदी लड़के पास हुए हैं। कोंकण विभाग इस बार भी आगे रहा है। नागपुर विभाग में सबसे कम छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। मार्च में हए एग्जाम में 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। रिजल्ट घोषित होनी का तारीख को लेकर पिछले कुछ दिनों से अफवाहें फैली हुई थी। बोर्ड की ओर से सोमवार को इस बारे में अधिकृत जानकारी दी गई। इस वजह से हुई देरी...

Trending Now

India Result 2018: Check BSEB 10th Result, BSEB 12th Result, RBSE 10th Result, RBSE 12th Result, UK Board 10th Result, UK Board 12th Result, JAC 10th Result, JAC 12th Result, CBSE 10th Result, CBSE 12th Result, Maharashtra Board SSC Result and Maharashtra Board HSC Result Online

Disclaimer: Though we have taken utmost care in publication of the Results/Information at www.bhaskar.com/india-result/. We are not responsible for any inadvertent error that may have crept in the data/results being published on the Internet. This is being published on the net just for immediate information to the examinees. Board/University Original Certificate should only be treated authentic & final in this regard.