4 किमी पीछा कर बदमाश दबोचा, डीसीपी ने कॉन्स्टेबल को पेड लीव देकर हनीमून पर भेजा

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  •  पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल की तारीफ की और 10 हजार रुपए इनाम में दिए
  • 3 बदमाशों में दो फरार हो गए 

बेंगलुरु.  कर्नाटक पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने दो दिन पहले मोबाइल छीन कर भाग रहे 3 बदमाशों में से एक को 4 किलोमीटर पीछा करके पकड़ा था। इससे खुश होकर विभाग ने अपने खर्च पर उसे हनीमून के लिए केरल भेजा है। विभाग ने वहां रहने के लिए हाउसबोट की बुकिंग भी करा दी। साथ ही 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया। 

पुलिस उपायुक्त अब्दुल अहाद ने बताया कि बेल्लांदुर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल केई वेंकटेश को उनकी बहादुरी और निष्ठा के लिए सम्मानित किया गया है। उन्हें "पीपुल-फ्रैंडली पुलिस' अभियान के तहत बीट कॉन्स्टेबल बनाया गया है। वेंकटेश ने 2007 में पुलिस फोर्स जॉइन की थी और एचएएल थाने में बतौर कॉन्स्टेबल तैनात हुए थे। 2012 में उनका तबादला तिलकनगर थाने में हुआ। इसके बाद 2017 में उन्हें बेल्लांदुर थाने भेज दिया गया।

मोबाइल छीनकर भाग रहे थे बदमाश: वेंकटेश 5 जुलाई को देर रात करीब 2:45 बजे सरजापुर मेन रोड पर चीता बाइक से गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें चीखने की आवाज सुनाई दी। वह 200 मीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचे तो 3 लोग 2 बाइक पर मोबाइल छीनकर भाग रहे थे। कॉन्स्टेबल ने तुरंत बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया। करीब 4 किलोमीटर दूर उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया। हालांकि, उसके 2 साथी फरार हो गए।