- अंतरराष्ट्रीय कंपनी गेरडाऊ का एशिया में इकलौता प्लांट अनंतपुर में है
- इस स्टील प्लांट की क्षमता 3 लाख टन सालाना
अमरावती. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में गुरुवार को एक स्टील फैक्ट्री में कार्बन मोनो ऑक्साइड के रिसाव से 6 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, 5 अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी जी अशोक कुमार ने बताया कि स्टील प्लांट में मरम्मत के बाद शाम करीब 5.30 बजे टेस्टिंग के दौरान हादसा हुआ। प्लांट को तुरंत खाली कराने के बाद बंद कर दिया गया। फैक्ट्री ब्राजील की कंपनी गेरडाऊ की है, जो अमेरिकी उपमहाद्वीप में सबसे बड़ी स्टील उत्पादक है।
स्थानीय प्रशासन गैस रिसाव के कारणों की जांच कर रहा है। यहां काम करने वाले वर्कर्स और मैनेजमेंट के बयान दर्ज किए गए। मृतकों की पहचान बी रंगनाथ (21), के मनोज कुमार (24), यू गंगाधर (37), एस अश्विनी बिशा (38), के शिवा (26) और गुरुवैया (40) के तौर पर हुई। गेरडाऊ ने इनके परिवार को 5-5 लाख की मदद देने का ऐलान किया। सूत्रों के मुताबिक, 2008 में भी ऐसे ही हादसे में दो लोगों की जान गई थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.